उत्तराखंड के नैशनल फुटबाल कोच, क्लास वन रेफरी, देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत को “जी टाउन सोसाइटी नैशनल पत्रिका” , नई दिल्ली की चीफ एडिटर निशी स्टीफन के द्वारा आयोजित अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस 2020 पूरे भारत से फुटबाल के क्षेत्र मे उचित काम करने के लिए और 93 दिनों से कोरोना काल में 15 मार्च से लगातार निशुल्क कोचिंग और ज्ञानवर्धक जानकारी देकर लाखो लोगों को जागरूक कर रहे है और पूर्व मे भी अनगिनत हज़ारों खिलाड़ी, कोच और रेफरी का भविष्य बनाया है एवं निस्वार्थ भाव से प्रेरित कर रहे है को *”बेस्ट एक्सीलेंस विरेन्द्र सिंह रावत को बेस्ट फुटबाल* कोच” के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया, मेल के द्वारा भेजा गया
विरेन्द्र सिंह रावत ने ये अवार्ड भारत के खिलाड़ी, कोच, रेफरी, पुलिस कर्मचारी, डाक्टर नर्स, सफाई कर्मचारी, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक और समस्त 130 करोड़ जनता को समर्पित किया है और कहा कि सभी एक योद्धा की तरह इस कोरोना वाईरस से लड़ रहे है जिसका परिणाम भी बेहतर निकल रहा है कि भारत वर्ष मे सभी ने अपनी ईमयूनिटी ( रोग प्रतिरोधक क्षमता) को बेह्तरीन तरीके से बढ़ाया है, सोशल डिस्टेंस, मास्क और सैंनेटाईजर का प्रयोग किया और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दिशा निर्देशों का पालन किया जिसकी वज़ह से सभी सुरक्षित है
हमारा भी कर्तव्य बनता है कि देश हित मे अपने कर्तव्य का निर्वहन भली भांति करे और एक आदर्श भारत देश के निर्माण मे मुख्य भागीदारी निभाए
सभी का दायित्व बनता है कि जिससे जितना भी कार्य बनता है समाज सेवा मे थोड़ा थोड़ा योगदान जरूर दे
विरेन्द्र सिंह रावत को इससे पूर्व 5 अंतराष्ट्रीय, 21 राष्ट्रीय और 20 स्टेट अवार्ड प्राप्त हो चुके है समस्त भारत के राज्यों से, हाल ही मे रावत की जीवनी पर बना बेह्तरीन गढ़वाली गीत एल्बम *”उत्तराखंड की शान भैजी विरेन्द्र सिंह रावत”* जिसका उद्घाटन 5 जून को उत्तराखंड की स्वर कोकिला संगीता ढोंडीयाल जी के द्वारा हुवा था 12 दिन मे 15000 लोगों ने देखा और सुना यूट्यूब मे, सभी रावत को बधाई और शुभकामनायें दी और दे रहे है बेह्तरीन गाने पर और अपने तनाव को दूर कर रहे है डांस करके
रावत 93 दिन से फेसबुक के माध्यम से ऑन लाइन फ्री कोचिंग दे रहे है 11 बजे सुबह से 12 बजे तक रोज
रावत ने सभी से अनुरोध किया है कि सभी स्वस्थ्य रहे, मस्त रहे, फिट रहे, व्यस्त रहे, डांस करते रहे, साफ सफाई करते रहे, नशे से दूर रहे हमेशा, सोशल डिस्टेंस का प्रयोग करते रहे, मास्क का उपयोग करते रहे
तनाव से दूर रहे.