देहरादून। बीती रात भारी बारिश के चलते रायपुर क्षेत्र स्थित नाले में आए उफान से शांति विहार और सपेरा बस्ती में चार मकान और चार दुकानें ध्वस्त हो गए। पुलिस ने लोगों को समय रहते घरों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। जिसे बड़ी जनहानि टल गई।
थाना रायपुर के मुताबिक मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देनजर पुलिस सतर्क थी। सोमवार देर रात सूचना मिली की नाले में अत्यधिक पानी आने से शांति विहार और सपेरा बढ़ती में कुछ भवन जमींदोज हो गए। थानाध्यक्ष कुन्दन राम और उप निरीक्षक राकेश पुंडीर पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
भारी बारिश के बीच रेस्क्यू के दौरान पुलिस ने सबसे पहले लोगों को घरों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जिसके कुछ ही देर बाद नाले के उफान में कुछ दुकानें और मकान जमींदोज हो गए। सुबह तक चले रेस्क्यू में नाले से मकानों के मलबे को जेसीबी द्वारा हटाया गया। साथ ही लोगों को आगेभी सतर्क रहने को कहा गया।
बताया गया कि नाले के उफान में शान्ति विहार में मदन सिंह नेगी व अवधेश मित्तल का मकान और दिनेश अग्रवाल की एक व शमीम की तीन दुकानें ढह गई। वहीं सपेरा बस्ती में सुरेंद्र और राजू के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। रेस्क्यू टीम में चैन सिंह, बृजमोहन, रंजीत राणा, अरविन्द, मनोज, जगदीश, शाहिद जमाल, पीआरडी जवान ऋतिक और दिलीप शामिल थे।