थाना रायवाला क्षेत्र के देहरादून रोड पर तीन पानी पुलिया के पास एक युवती का शव मिला है। रायवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चुरी ऋषिकेश एम्स भेज दिया है। मामले में जांच जारी है, युवती के गले में गहरे घाव के निशान है।
युवती ने हरे रंग का टॉप और काले रंग की जींस पहनी हुई है। दाए हाथ में काला धागा बांधा हुआ है। युवती की उम्र 20 से 25 साल के लगभग लग रही है। शव के पास ही एक जैकेट भी पड़ा मिला है। ऐसा जान पड़ता है किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी है।
सूचना के मुताबिक़, सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी कि तीन पुलिया के नीचे एक युवती का शव मिला है। रायवाला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पायी थी युवती की। कौन है कहाँ से आयी ये इन प्रश्नों का जवाब पुलिस जाँच के बाद ही पता चल पायेगा।
वहीं इस तरफ से युवती का शव मिलने से वो भी तीन पानी जैसे क्षेत्र में मिलने से कहीं न कहीं कईं सवाल खड़े होते हैं। एक तो वहां पर अन्धेरा रहता है ऊपर से जंगल इलाका है। सुन सान जगह है, ऐसे में किसी ने हत्या की या वहीं हत्या कर शव को फैंक दिया है। ये बहुत सारे सवाल हैं जिनका पुलिस जांच के बाद ही जवाब मिल पायेगा।