कांवड़ यात्रा पर इस साल भी रोक उत्तराखंड
सरकार ने इस बार भी कांवड़ यात्रा को रोक दिया है। सरकार ने यह कदम कोरोना महामारी के कारण उठाया है।
बता दें कि हर साल सावन के महीने में देश विदेश के लाखों की श्रद्धालू कांवड पर जल लेने के लिए उत्तराखंड पहुंचते हैं। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा के संबंध में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां डेल्टा प्लस वैरियेंट और कोविड की तीसरी लहर की आशंका पर चिंता जताई गई। इस काफी विचार विमर्श हुआ कि यात्रा हो या नहीं। लेकिन आखिर नतीजा लोगों की जान की सुरक्षा के हिसाब से ही आय। सीएम ने कहा कि मनुष्य के जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया।
सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को कार्रवाई के निर्देश सीएम ने जारी कर दिए हैं।