उत्तराखंड के ऊर्जावान मुख्यमंत्री धामी ने आज मसूरी आईटीबीपी के 42 सहायक सेनानी(जी.डी.) एवं 11 सहायक सेनानी(अभियंता) की पासिंग आउट परेड समारोह में सभी सौभाग्यशाली प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों को बधाई दी। अप्रतिम शौर्य की परिचायक हमारी सैन्य बल देश का गर्व है।
हमारे आईटीबीपी के हिमवीर हमेशा मातृभूमि की सुरक्षा “शौर्य दृढ़ता, कर्म निष्ठा” के साथ करते हैं। हिमालय में माउन्टेन क्लाईमबिंग हो, रिवर राफ्टिंग हो या सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों के लिए कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन, प्रत्येक क्षेत्र में इस बल ने अमिट छाप छोड़ी है।
बल द्वारा आपदा प्रबंधन में भी उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। हिमवीरों ने प्राकृतिक आपदाओं एवं दुर्घटनाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को बेहद तत्परता एवं कुशलता के साथ किया है। राज्य की समस्त जनता की ओर से बल कर्मियों के इस अमूल्य योगदान के लिए सहृदय आभार!