पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड चमोली देश राजनीति स्लाइडर स्वाथ्य

गए थे भर्ती होने, हो गई युवक की मौत

वन आरक्षी भर्ती में 25 किमी दौड़ पूरी करने के बाद युवक की मौत

देहरादून:- उत्तराखंड में वन आरक्षी भर्ती परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट के दौरान दौड़ पूरी करने के बाद उम्मीदवार सूरज प्रकाश पुत्र मस्तुलाल निवासी गोपेश्वर चमोली की तबियत अचानक खराब हो गई जिससे आनन् -फानन में एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी मौत हो गई। परीक्षा में पुरुषों को 1 घंटे में 25 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी थी और महिला अभियार्थी को 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी थ। लिखित परीक्षा की बात 2362 उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए हुआ था इसके लिए देहरादून और हल्द्वानी में केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से पहला चरण पूरा हो गया है पहले चरण में कुल 1539 उम्मीदवार पंजीकृत थी जिसमें से 1332 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया। इसमें से 98% पुरुष और शतप्रतिशत महिलाओं ने अपनी दौड़ पूरी की
पहली बार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने डिजिटल मशीनों का इस्तेमाल कर दौड़ मापन के लिए भी डिजिटल मशीन का उपयोग कर पूरा परीक्षण सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न हुआ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!