पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड चमोली

आखिर पुलिस के हते चढ़े महिला हत्या के आरोपी

कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा महिला के हत्या के मांमले में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 10/06/2021 को वादी अभिषेक कुमार द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर आकर तहरीर दी गयी थी कि उनके सौतेले पिता अमित कुमार द्वारा अपने परिजनों के साथ मिलकर उनकी माता की हत्या कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है, उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चमोली श्री धन सिंह तौमर महोदय के पर्यवेक्षण में कोतवाली जोशीमठ पर मु0अ0सं0 66/21, धारा 302/201 IPC बनाम अमित कुमार पंजीकृत किया गया एवं पुलिस द्वारा कुछ ही घण्टों में मुख्य अभियुक्त एवं 03 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था एवं अन्य अभियुक्तों की तलाश लगातार जारी थी।
इसी क्रम में जोशीमठ पुलिस द्वारा आज दिनांक 05/07/2021 को 02 अन्य वांछित अभियुक्तों 1. त्रिलोक पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम सिल्ला, बमणगांव, पो0 व थाना अगस्तमुनि, जिला रूद्रप्रय़ाग, उम्र 41 वर्ष व 2. जगमोहन पुत्र जौगीलाल निवासी उपरोक्त, उम्र 41 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम:-
1. वरिष्ठ उ0नि0 श्री हेमकान्त सेमवाल,
2. का0 दलीप कुमार

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!