01. केजरीवाल ने कहा हम 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे
02.तमाम गलत बिल भेजने से लोग चक्कर काट रहे हैं लिहाजा पुराने बिल को भी माफ किए जाएंगे
03.किसी कोई पावर कट लगे बिना उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देंगे
04. उत्तराखंड के किसानों को अब फ्री बिजली दी जाएगी
आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक दिवसीय भ्रमण पर देहरादून पहुंचे 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के वोट बैंक पर निशाना साधते हुए 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर गए
केजरीवाल ने कहा उत्तराखंड देव भूमि है यहां के लोग मेहनती हैं ईमानदार हैं लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
केजरीवाल ने कहा जो प्रदेश बिजली बनाकर दूसरे प्रदेश को बिजली बेचता हो वहां फ्री बिजली क्यों नहीं केजरीवाल कह गए दिल्ली बिजली नहीं बनाती है फिर भी दिल्ली में 200 मिनट फ्री बिजली है केजरीवाल ने कहा हमारी सरकार बनने के बाद हम 24 घंटे बिजली देंगे
केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यहां के किसी नेता को टीवी पर सुना था कि वह 100 यूनिट बिजली फ्री देंगे सुनकर अच्छा लगा लेकिन चुनाव से ठीक पहले ही यह घोषणा का पता नहीं कि पूरी होगी या नहीं जाते-जाते केजरीवाल कह गए कि जल्दी उत्तराखंड आऊंगा और आपके सामने उत्तराखंड के सीएम फेस की घोषणा करके जाऊंगा कहां आज हमारे देश में दो तरह की शिक्षा है एक गरीब की और एक पैसे वाली की यह मुद्दा मेरे दिल्ली की करीब है हमने 5 साल में दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की की फीस नहीं बढ़ने की आप हमारी सरकार बनवाई हम स्कूलों से आपके पैसे वापस कर आएंगे रोजगार को लेकर हमारी पार्टी पूरी प्लान बना रही है हम जल्दी ही अपनी योजना आप सबके सामने रखेंगे इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल कोठियाल में शामिल रहे और कर्नल कोठियाल कहे गई कि उत्तराखंड में नेगेटिव राजनीति नहीं करेंगे हम गवर्नेंस का अच्छा मॉडल लेकर आएंगे