पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बागेश्वर, उत्तराखंड: भ्रष्टाचार (corruption) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सतर्कता विभाग (vigilance department) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (District Sainik Welfare Officer) और सेवानिवृत्त कर्नल सुबोध शुक्ला को ₹50,000 की रिश्वत (bribe) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी से रिश्वत की मांग

एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी (ex-serviceman) ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि वह उपनल (UPNL) के माध्यम से सैनिक कल्याण विभाग (Sainik Kalyan Vibhag) में कार्यरत हैं, और उनका अनुबंध (contract) हर 11 महीने पर नवीनीकृत होता है। इस बार अनुबंध बढ़ाने के बदले में अधिकारी सुबोध शुक्ला द्वारा ₹50,000 की रिश्वत की मांग की गई थी।

ट्रैप टीम की प्लानिंग और कार्रवाई

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी (Haldwani Vigilance Unit) द्वारा पहले गोपनीय जांच की गई। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर तुरंत एक ट्रैप टीम (trap team) गठित की गई।

दिनांक 24 मई 2025 को टीम ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, बागेश्वर में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सुबोध शुक्ला को स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार (arrested) कर लिया।

आरोपी से पूछताछ जारी, केस दर्ज

गिरफ्तार अधिकारी से पूछताछ (interrogation) की जा रही है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत अभियोग दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

सतर्कता निदेशक ने टीम को किया सम्मानित

सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने इस साहसी कार्रवाई के लिए ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार (cash reward) देने की घोषणा की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!