लंबे समय से अपने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेश भर में धरने पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांग पर बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मोहर लगा दी है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय दीपावली से पहले दिया जाएगा ।जिसमें मुख्य वर्कर का मानदेय प्रतिमाह ₹2250 सहायक का 1250 और मिनी सहायक का मानदेय ₹1000 बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानदेय बढ़ाने की बात चौरास श्रीनगर के एक कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने कहा की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया है, इसके लिए उन्हें दीपावली का तोहफा देना आवश्यक है।