बारिश और अन्धेरे के बावजूद खाई में गिरे व्यक्ति के लिए देवदूत बनी चमोली पुलिस, सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाई जान।
उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश की वजह से हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। हादसे से कई निर्दोश लोगों की मृत्यु हो जाती है और कई लोग घायल हो जाते है यहां मामला चमोली का है बीती रात को कोतवाली जोशीमठ में तैनात HG संदीप द्वारा सूचना दी गई की जोगीधारा के पास एक व्यक्ति पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची, बारिश व अंधेरे में रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया व लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति को 150 मीटर गहरी खाई से निकाला गया। उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम पंकज उर्फ पंचम पंवार पुत्र श्री हरक सिंह, निवासी- ग्राम पगनो जोशीमठ, उम्र 38 वर्ष बताया गया। व्यक्ति को हल्की चोटे आयी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। विषम परिस्थितियों में किये गये पुलिस के इस कार्य की उक्त व्यक्ति के परिजनों व स्थानीय जनता के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
पुलिस टीम
1. एसआई विनोद रावत (कोतवाली जोशीमठ)।
2. का0 विकास (कोतवाली जोशीमठ)।
3. का0 कृष्णा नन्द (कोतवाली जोशीमठ)।
4. HG संदीप व SDRF टीम।