पद्मश्री से सम्मानित श्री कल्याण सिंह रावत का मैती की जन्मभूमि में ग्वालदम मै पद्मश्री मिलने के बाद पहली बार आगमन हुआ। इस अवसर पर व्यापार मंडल ग्वालदम द्वारा रावत जी का जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर रावत जी ने उन संघर्ष के दिनों को याद किया जब उन्होंने गांव गाँव घुम कर मैती की अलख जलायी थी इस अवसर पर उनके साथ सेना मेडल, विशिष्ट सेना मेडल, ब्रह्मोस मिसाइल बनाने मे तत्कालीन प्रबंधक सेवानिवृत्त रियर एडमिरल OPS राणा मौजूद रहे । दरसल इन दिनो सेवानिवृत्त बुद्धिजीवियों का ग्रुप पहाड़ भ्रमण पर है यह लोग पहाड़ों के विद्यालयों में जाकर बच्चों को शिक्षाप्रद जानकारियां मुहैया करा रहे हैं रावत जी का कार्यक्रम राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज ग्वालदम में लगा था। इस कारण मैती की जन्म स्थली में मैती के संस्थापक का पुरजोर तरीके से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
रिपोर्ट – हरेन्द्र परिहार ग्वालदम, चमोली