पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

शिमला बाईपास स्थित एसबीआई बैंक के सामने मिर्च डालकर तीन लाख की लूट करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शिमला बाईपास स्थित एसबीआई बैंक के सामने मिर्च डालकर तीन लाख की लूट करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार,*
*अभियुक्त जाट रेजीमेंट का है जवान, अभियुक्त के कब्जे से लूट की धनराशि बरामद,*
*अभियुक्त आईपीएल में सट्टा लगाने का है आदि, लूट की धनराशि से खेला आईपीएल सट्टा, अभियुक्त के अकाउंट को किया सीज*

*घटना का विवरण :- दिनांक 05/05/22 को वादी राधा कृष्ण नैनवाल पुत्र श्री सत्य प्रकाश नैनवाल निवासी हरभज वाला, मेहूवाला, शिमला बायपास रोड, देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर में लिखित तहरीर दी कि आज दिनांक 5 मई 2022 को समय लगभग 4:00 बजे भारतीय स्टेट बैंक शाखा शिमला बाईपास से मेरे द्वारा चेक के माध्यम से रुपए दस लाख निकाले गये तथा उक्त धनराशि को लेकर मैं और मेरे पिताजी कार में बैठ गए, जैसे ही हम जाने वाले थे कि अचानक एक अज्ञात व्यक्ति, जिसकी उम्र लगभग 26 से 27 वर्ष थी, जिसने लाल रंग की टीशर्ट व नीली जींस पहनी थी, अचानक मेरे पास आया और उसने मेरे व मेरे पिताजी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर नगद पैसों का बैग लेकर भाग गया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई।

*पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई :-
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु घटनास्थल व उसके आने जाने वाले मार्गो के लगभग 225 सीसीटीवी फुटेज चेक कर अभियुक्त के हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुये आसपास के लोगो से पूछताछ की गयी तथा सभी संभावित स्थानों में दबिश दी गई, पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो के फलस्वरुप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/05/2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में वाछित अभियुक्त सत्येंद्र जाट पुत्र राजकुमार निवासी जोजू खुर्द भिवानी हरियाणा को सिंह गेस्ट हाउस कुतुब विहार, द्वारका, थाना सावला दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। अभियुक्त के कब्जे से लूट की धनराशि के ₹45000/ – , वादी की बैंक चेक बुक, घटना में प्रयुक्त लाल टीशर्ट व अन्य सामग्री बरामद की गई। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं आर्मी में हूँ व वर्तमान में बरेली में पोस्टेड हूं। मैं आईपीएल में सट्टा लगाने का आदी हूं जिसमे अब तक मैने अपने 40 लाख गवा दिए है। दिनांक 05/05/22 को मैं करीब 15:30 बजे भारतीय स्टेट बैक की शाखा शिमला बाईपास में मेरे पास बचे हुए ₹ 300/- जमा कराने गया था, तभी मैंने वहां देखा कि एक व्यक्ति अपने खाते से काफी पैसे निकाल रहा है, जिसे देखकर मेरे मन में लालच आ गया व और मै उसे लूट कर वहां से दिल्ली भाग आया । अभियुक्त को दिनांक 07/05/22 को करीब 05.30 बजे सिंह गेस्ट हाउस कुतुब विहार द्वारका दिल्ली के बाहर से गिरफ्तार किया गया, जिसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

सत्येंद्र जाट पुत्र राजकुमार निवासी जोजो खुर्द भिवानी हरियाणा, उम्र 27 वर्ष।

*बरामद माल :-

1- नगद ₹45000/-,
2- वादी की चेक बुक,
3- 5 एटीएम कार्ड,
4-आधार कार्ड,
5- ड्राइविंग़ लाइसेंस,
6-आर्मी पहचान पत्र
7-दो मोबाइल की पैड व टच स्क्रीन

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!