देहरादून भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के मैक्स अस्पताल में मुलाकात की। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत का हालचाल जानने के लिए सीएम धामी रविवार दोपहर देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे। ऋषभ पंत के हादसे में घायल होने पर सीएम धामी ने कहा कि सड़क पर गड्ढे की वजह से एक्सीडेंट हुआ है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऋषभ पंत ठीक हैं और उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने ऋषभ पंत को बचाया है उनको ऋषभ पंत ने कहा कि वह सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं। सीएम धामी ने कहा कि ऋषभ पंत अभी मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे। अभी उनका प्रारंभिक इलाज किया जा रहा है जिससे उनको हर स्तर से राहत मिल सके। सीएम ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनको हायर सेंटर रेफर भी किया जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली से रुड़की आते वक्त ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था। रुड़की में स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद उनको देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया। मैक्स अस्पताल में पांच डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऋषभ पंत और उनके परिजनों से बातचीत की है और बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा बीसीसीआई की टीम ऋषभ पंत के इलाज की निगरानी कर रही है।