नैनीताल के प्रख्यात फिल्ममेकर संजय सनवाल की दो फिल्में कन्नू व The Mysterious Shepherd जागरण फिल्म फेस्टिवल में सम्मिलत

जगमगाता मुम्वई !! यहाँ रात नहीं होती है, यह देश की आर्थिक राजधानी ही नहीं यह कलाकारों व कला प्रेमीयों का गड़ भी है। यह शहर फिल्मों व फिल्मी सितारों का केन्द्र है, दिन में शूटिंग रात में जगमगाते समारोह इसीलिए इस शहर को टिनसेल टाऊन कहा जाता है। इस टिनसेल टाऊन में कल 9 मार्च रविवार को जागरण फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह हुआ । यह फेस्टिवल देश के कई शहरों में चुन्निदा फिल्मों की स्क्रीनिंग करता है। कल देर रात फेस्टिवल के अंतिम पड़ाव मुबई में बॉलीबुड की जानी मानी हस्तियों की उपस्थिति में इस फैस्टिवल का समापन समारोह संम्पन हुआ। इसमें 4,787 फिल्मों ने सहभाग लिया जो 78 भाषाओं में111 देशों से आई थी ।
नैनीताल के प्रख्यात फिल्ममेकर संजय सनवाल की दो फिल्में कन्नू व The Mysterious Shepherd इस में सम्मिलत थी। Bollyword के सितारों, देश – विदेश के फिल्म मेकर व कलाकारों के समक्ष, सेने पोलिस अँधेरी, मुम्वई में इनकी फिल्म का चित्रण हुआ ।
J.W. Meriut पांच सितारा होटल, जुहु में Award Ceremenoy संजय सनवाल ने पहाड़ी outfit में इस इवेंट में उपस्थित थे।
प्रफुलित सनवाल ने बताया कि उन्हें पहले भी देश-विदेशों में 50 से अधिक अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं, अभी पिछले महीने उन्हें Emirate Film Festibal में इसी प्रकार सम्मानित किया था। उन्होंने बताया कि मुम्बई शहर में वह पिछले 20 बर्षों से Film Making व लेखन का कार्य कर रहे हैं। यहाँ इतनी बड़ी फिल्मी हस्तीयों के बीच सम्मानित होना एक भावुक पल है। उन्होंने आगे बताया कि आजकल वो मुम्बई में ad-film की शूटिंग कर रहे है। इससे पहले वह कई फिल्में बना चुके हैं। इनकी यह फिल्में You-तुबे पर उनके नाम पर देखि जा सकती है।

Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *