सक्षम के महानगर देहरादून का आज का दिवस खास रहा। यहां राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन संस्थान में हेलेनकेलर जयंती मनाई गई। और सभी लोगों ने दिव्यांग हितों के लिए पूरी तनमयता से काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष बिरेंद्र मुंडेपी ने संगठन सुक्तम से किया। इस मौके पर समाज हित में संगठन के कार्यों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की निदेशक हिमांग्शु दास जी ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महानगर उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त प्रोफेसर श्री राजपाल सिंह ने हेलेन केलर का जीवन वृत्त सुनाकर किया। इसके पश्चात संस्थान के विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए। सक्षम की क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख अनिल मिश्रा जी ने संगठन के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए और प्रत्येक को समर्पण पुस्तिका भेट की गई ।
प्रांत उपाध्यक्ष शीशपाल सिंह चैहान एवं अतुल गुप्ता जी एवं प्रांत महिला प्रमुख निशा गुप्ता जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में महानगर के संरक्षक श्री सूर्य प्रकाश फरासी जी जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह केड़ा जी महानगर उपाध्यक्ष चंद्र मोहन जी महानगर की सचिव नरेंद्र लाल जी महानगर महिला प्रमुख ममता रावत जी महानगर सह सचिव मधु पटवाल जी युवा प्रमुख मानवेंद्र सती जी पूर्व प्रधानाचार्य श्री हर्ष पडियार जी संस्थान की सभी प्रोफेसर सभी कर्मचारी एवं छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन पर निदेशक हिमांशु दास जी ने सभी का आभार जताया। और अंत में महानगर अध्यक्ष विरेंद्र मुंडेपी जी ने कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया।